*पांच वर्षीय मासूम समेत विवाहिता लापता*
मामूली मतभेद होने पर पंद्रह दिन पूर्व घर 5 वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर घर से निकली विवाहिता का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे परिजन चिंतित और परेशान हैं.
दीपका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर परिजन सभी सम्भावित स्थानो, रिश्ते नाते में मां और बच्चे की खोजबीन कर चुके हैं. पाली से दीपका मार्ग मे स्थित ग्राम रैनपुरखुर्ध निवासी सुकलाल चौहान की धर्म पत्नि यशोदा चौहान ( 28 वर्ष) विगत 6 जनवरी सोमवार को शाम 5 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर घर से निकल गई. पहले परिजनों को लगा कि वह यही कही गयी होगी कुछ देर मे आ जाएगी लेकिन रात गहराने पर पतासाजी करने लगे. उसका मोबाइल बंद बता रहा था. सभी रिश्ते नाते,सम्भावित जगह मे पूछताछ किया लेकिन कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसकी सूचना दीपका थाने में दी गई. लेकिन आज पर्यन्त कोई सुराग नहीं मिल पाने से परिजन परेशान और चिंतित हैं.विवाहिता के पति सुकलाल चौहान ने बताया कि उसकी पत्नि सलवार सूट पहने हुए हैं उसका कद लगभग 5 फीट है. रंग सांवला है. जबकि उसके मासूम पुत्र 5 वर्ष का है गोल मटोल सांवला रंग का है. परिजनों ने इस समबन्ध मे किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर नजदीकी थाने में अथवा मोबाइल नंबरों 9399678145 एवं 7771859358 पर सूचना देने की अपील की है.साथ ही सूचना देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा.
REG.NO.CG-02-0012501

