ग्राम लूफा में 10 वां सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 27 दिसंबर को, गांव में उत्साह

बिलासपुर।जिला बिलासपुर के ग्राम पंचायत लूफा (लहंगाभाटा) में सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन चेतना जागृति समिति द्वारा सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण (वार्षिक उत्सव) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समिति द्वारा लगातार दसवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है।

यह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025, शनिवार को खेल मैदान लहंगाभाटा में आयोजित होगा। आयोजन का शुभारंभ संध्याकाल से किया जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। कार्यक्रम में ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों के शिक्षक, फौजी, खिलाड़ी और कलाकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। जन चेतना जागृति समिति द्वारा हर वर्ष नए वर्ष के आगमन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच, शिक्षा, खेल और संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकनृत्य, गीत-संगीत और विविध मनोरंजक आयोजन होंगे, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोटा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वहीं जनपद सदस्य श्री सुराजी सिंगर एवं श्री सुराजी सागर ओझा विशिष्ट रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इनके अलावा जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अंजला देवी, श्रीमती कविता कौशल, श्रीमती रोशनी यादव (उपसरपंच), रेखा पोर्ते, श्री पवन सिंह क्षत्रिय (ग्राम पंचायत सचिव) सहित ग्राम पंचायत के सभी पंचगण उपस्थित रहेंगे। जन चेतना जागृति समिति के सदस्यों ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं। समिति का कहना है कि ऐसे आयोजन गांव की एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्राम लूफा में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है और ग्रामीण बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

