जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 चपोरा में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में प्रीति परिहार ने ठोकी ताल, क्षेत्र की जन सेवा पहला कर्तव्य,

जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 चपोरा में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में प्रीति परिहार ने ठोकी ताल, क्षेत्र की जन सेवा पहला कर्तव्य,

प्रीति परिहार पहुंची गांव-गांव, किया तूफानी जनसंपर्क, आमजन से मिल रहा आशीर्वाद, । चपोरा क्षेत्र क्रमांक 11 में चुनावी संग्राम शुरू होते ही दावेदारों ने ताल ठोक अपना सम्पर्क शुरू कर दिया। उम्मीदवार क्षेत्र में आमजन के बीच पहुचं तूफानी जनसम्पर्क कर रहे है। इसी कड़ीं में जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक- 11 से दावेदारी करने वाली प्रीति रवि परिहार द्वारा अपना तूफानी जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है,

 

प्रीति परिहार क्षेत्र में अपनी सहजता, सरलता के बल पर मतदाताओं के बीच अपना प्रचार करते हुए मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। रोजाना क्षेत्र के सदस्य हेतु ग्राम नवापारा, बारीडीह ,सीपत पारा, बासाझाल, खैरा, चपोरा सेमरा, बिरगहनी,में मौजूद ग्रामीण इलाकों में पहुंच जनता का आशीर्वाद ले रही है। प्रतिदिन प्रीति रवि परिहार द्वारा उपरोक्त गांवों में पहुंच तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान गांव की बेटी का आत्मीय स्वागत पुष्पहार से हर चौक चौराहों में किया जा रहा है।

 

ज्ञात हो कि, रवि परिहार अपने समय 2005 में सबसे कम उम्र के जनपद उपाध्यक्ष बने थे जो रिकॉर्ड है जनप्रिय और सबसे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रवि परिहार जिनका सामाजिक क्षेत्र में कार्यप्रणाली के बल लोगों के दिलो में अलग पेठ बना हुआ है,साथ ही इनकी धर्म पत्नी प्रीति परिहार जो लंबे समय से कांग्रेस संगठन के विभिन्न पदों पर अपने पति संग पार्टी सेवा कार्य कर रही है, अपनी सक्रियता दिखा रही प्रीति परिहार ने कहा क्षेत्र की जनता अगर उन्हें इस चुनाव में मौका देते है तो वे पूरी तरह से जनपद को परिवार मान क्षेत्र के लिए समर्पित रहेगी, गांव के पूरे परिवार के कार्यों एवं मतदाताओं के आशीर्वाद की बदौलत क्षेत्र की जनता उन्हें अपना मत देने का मन बनाती दिख रही है।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501