वीर बाल दिवस से पहले कोटा में युवा मोर्चा ने दिया सेवा और स्वच्छता का संदेश।

युवा मोर्चा कोटा के द्वारा वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाना हैं.।

जिसके लिए एक दिन पूर्व कोटा मंडल के द्वारा गुरुद्वारे मे साफ सफाई किया गया जिसमें प्रभारी के रूप में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी जी की उपस्थिति रही कोटा मे प्रथम आगमन पर युवा मोर्चा के द्वारा स्वागत किया गया

उसके पश्चात उनके द्वारा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही विशेष उपस्थिति के रूप में में बिलासपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल जी उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा 9 जनवरी 2022 को, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, माननीय प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों – साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगावीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, सरकार देश भर में सहभागितापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को, साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में सूचित और शिक्षित किया जा सके साथ ही उपस्थिति में OBC मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कौशिक जी मंडल अध्यक्ष बजरंग जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू जी सुलेश पांडे जी गायत्री साहू जी नरेंद्र गोस्वामी जी टीका साहु जी अमन अग्रहरी देवकिशन साहू मनीष कौशिक चंद्रकांत अग्रवाल संदीप साहू कमल आहूजा आशु गिरिराज गोस्वामी गुप्ता धनंजय साहू कमलजीत आसमानी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501