कोटा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएं।
कोटा। शहर के कोटा में आगामी 04 जनवरी 2026 (रविवार) को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री मंगला हॉस्पिटल, बिलासपुर एवं नंदी हॉस्पिटल, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

शिविर में श्री मंगला हॉस्पिटल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत मेडिसिन विभाग, लेप्रोस्कोपी जनरल सर्जरी विभाग एवं नस एवं हड्डी रोग विभाग से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
मेडिसिन विभाग में डॉ. अखिलेश चंद्राकर (एम.डी. मेडिसिन) द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, सांस की समस्याएं, थायराइड, एनीमिया सहित अन्य रोगों की जांच की जाएगी।
लेप्रोस्कोपी जनरल सर्जरी विभाग में डॉ. नितेश कुमार (एम.एस. जनरल सर्जरी) द्वारा हर्निया, अपेंडिक्स, पित्त की पथरी, बवासीर, फिस्टुला, पेट से संबंधित सर्जरी परामर्श दिया जाएगा।
वहीं नस एवं हड्डी रोग विभाग में डॉ. सोमेश (एम.एस. ऑर्थो) द्वारा घुटने, कमर, गर्दन दर्द, नसों की समस्या, फ्रैक्चर एवं जोड़ों से जुड़ी बीमारियों का उपचार किया जाएगा।
शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
यह स्वास्थ्य शिविर स्टेशन रोड स्थित नंदी हॉस्पिटल, कोटा में आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार, शिविर में भाग लेने के लिए अग्रिम पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर 9406208254 एवं 7974737823 पर संपर्क किया जा सकता है।
आयोजकों ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
REG.NO.CG-02-0012501

