कोटा विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश।

करगी रोड कोटा विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश।

साहू धर्मशाला में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री एवं राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा शामिल हुए।

बैठक में भाजपा संगठन के कोटा, बेलगहना, रतनपुर और करगी – चारों मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री पैकरा ने संगठन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की तथा आगामी चुनाव के मद्देनज़र हर बूथ तक पहुँचकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत टीम ही जीत की नींव होती है। कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद वेंकट लाल अग्रवाल के निवास पर पहुँचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सम्मान किया। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501