वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल: आमामुड़ा धोबघाट में अरपा नदी की रेत का अवैध खनन जारी।

वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल: आमामुड़ा धोबघाट में अरपा नदी की रेत का अवैध खनन जारी।

बिलासपुर। बेलगहना तहसील अंतर्गत ग्राम आमामुड़ा स्थित धोबघाट क्षेत्र में अरपा नदी से अवैध रेत खनन लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने रतनपुर रेंज के रेंजर और डिप्टी रेंजर पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फॉरेस्ट लैंड में दिन और रात ट्रैक्टरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर रेत निकाली जा रही है, जबकि वन विभाग की ओर से किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष रेत परिवहन से जुड़े वाहनों—हाईवा, ट्रैक्टर और पोकलेन—की की गई जप्ती कार्रवाई कुछ ही दिनों में समाप्त कर दी गई थी। आरोप है कि इन वाहनों को प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में वापस छोड़ दिया गया, जिसके बाद से विभाग द्वारा अवैध खनन पर निगरानी और कार्रवाई लगभग बंद हो गई है।

स्थानीय लोगों का दावा है कि वर्तमान में फॉरेस्ट लैंड से खुलेआम रेत निकालने, डंप करने और परिवहन का सिलसिला निरंतर जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, लगातार शिकायतों के बावजूद विभागीय अमले द्वारा स्थिति पर नियंत्रण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और प्रशासनिक घेराव के लिए बाध्य होंगे।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501