सिरगिट्टी में कबाड़ का खेल: किसकी छत्रछाया में फल-फूल रहा गैरकानूनी धंधा?

+ posts

सिरगिट्टी में कबाड़ का खेल: किसकी छत्रछाया में फल-फूल रहा गैरकानूनी धंधा?

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक मे अवैध कबाड़ कारोबार एक बार फिर चर्चा में है। मुक्ति धाम के आगे संचालित हो रही कबाड़ दुकान को लेकर स्थानीय लोगों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस कारोबार के पीछे किसका संरक्षण है?
चोरी का माल रायपुर–रायगढ़ तक भेजने का आरोप सुत्रों के अनुसार, फारूक नामक व्यक्ति लंबे समय से यहां गैरकानूनी कबाड़ व्यापार चला रहा है। आरोप है कि चोरी की गई कीमती धातुएं और स्क्रैप सामग्री पिकअप वाहनों से रायपुर और रायगढ़ तक पहुंचाई जाती हैं। यह काम खुलेआम जारी है, लेकिन अब तक न तो पुलिस और न ही एनसीएल प्रबंधन ने किसी तरह की सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस संरक्षण के आरोप

स्थानीय निवासी ने दावा किया कि कबाड़ कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वे न केवल निडर होकर धंधा चला रहे हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती भी दे रहे हैं। ऐसे आरोपों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

क्या किसी बड़े गिरोह का है खेल?

इतने बड़े पैमाने पर हो रही चोरी और अवैध कारोबार के बीच ठोस खुलासा न हो पाना यह संकेत देता है कि संभवतः किसी बड़े रैकेट की भूमिका इसमें शामिल है।

जनता की मांग – कठोर कार्रवाई

स्थानीय नागरिकों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन से मामले की तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह अवैध कारोबार और भी भयावह रूप ले सकता है।

अब देखना यह होगा कि सिरगिट्टी थाना और जिला पुलिस इन गंभीर आरोपों पर कब और कैसी कार्यवाही करती है, या फिर कबाड़ माफियाओं का यह धंधा प्रशासन की आंखों के सामने यूं ही फलता-फूलता रहेगा।