लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी कार्यक्रम

आज लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल कोटा में बहुत ही धूमधाम के साथ 26 जनवरी का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में कन्या कोटा संकुल समन्वय श्रीमान राजकुमार कोरी सर जी, स्कूल के अध्यक्ष महोदय अधिवक्ता श्री हेमंत थवाईत और सभी सदस्यगण स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चंद्रावती थवाईत, सभी शिक्षकगण एवं सभी बच्चे और अभिभावकगण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती मां की आरती करते हुए किया गया। फिर भारतमाता, महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, अन्य सभी वीर शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पण करते हुए उनके बलिदानों को याद करके उनका पूजा अर्चना किया गया।

इसके उपरांत समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी थवाईत द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया । फिर अध्यक्ष महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को भाषण दिया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बच्चों द्वारा अनेक प्रकार की भाषण कविता सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । साथ ही साथ स्कूल में माह दिसंबर में वार्षिक खेलकूद कराया गया था उसमें जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी प्राप्त किए थे उन बच्चों को शील्ड और मैडल देते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में कन्या कोटा संकुल समन्वय श्रीमान राजकुमार कोरी सर, अध्यक्ष महोदय अधिवक्ता श्री हेमंत थवाईत, उपाध्यक्ष श्री रामावतार थवाईत, सचिव श्रीमती कल्पना, कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी थवाईत, सदस्य शंकर लाल थवाईत, प्राचार्या श्रीमती चंद्रावती थवाईत, स्कूल के शिक्षकगण श्रीमती दीपिका गुप्ता, विंध्या साहू, साबिया बनो, अंजलि साहू, चंद्रप्रभा साहू, रीना साहू, श्रीमती रफत अंजुम, मोना गुप्ता, रीतू साहू और समस्त बच्चों और उनके मातापिता शामिल हुए है। इसके लिए स्कूल अध्यक्ष जी द्वारा सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट किए।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501