लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल कोटा में आज गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाया गया

आज लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल कोटा में बच्चों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती, जैसा कि हम सब जानते है कि दिनांक 18 दिसंबर को हर साल बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म दिवस के रूप में मनाते है।

आज लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल कोटा में स्कूल प्रबंधक के तरफ से सभी बच्चों को एकता के साथ रहते हुए हर धर्म को मानने की शिक्षा देने की मंशा से स्कूल परिसर में गुरु घासीदास जी का जन्म दिवस मनाया गया।

इसमें कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के हाथों से गुरु घासीदास जी का पूजन आरती करते हुए किया गया। फिर बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता कराई गई, तत्पश्चात पंथी नृत्य कराया गया फिर सभी बच्चों को प्रसाद वितरण करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति किया गया।

मुख्य रूप से इस कार्यक्रम को बच्चों के मन में हर धर्म के बारे में उन्हें बचपन से ही शिक्षा देना था। लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल कोटा में सभी अध्ययनरत सभी बच्चों को हर धर्म का आदर करे और उसके बारे में जानकारी शुरू से मिले इस सोचते हुए स्कूल के अध्यक्ष श्री हेमंत थवाईत द्वारा स्कूल में ये कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। शायद स्कूल परिसर में ऐसा पहली बार हुआ है जहां पहली बार गुरु घासीदास जयंती मनाया गया है।

इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों के साथ साथ मुख्यरूप से स्कूल अध्यक्ष श्री हेमंत थवाईत, मैडम हैड मास्टर श्रीमती चंद्रावती थवाईत, श्रीमती दीपिका गुप्ता, विंध्या साहू, साबिया बनो, अंजली साहू, रीना साहू, चंद्रप्रभा साहू, श्रीमती रफत अंजुम, मोना गुप्ता शामिल हुए।

 

 

 

 

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501