बिना सेफ्टी गियर के पानी टंकी पर चढ़े मजदूर — ठेकेदार की मनमानी से फिर दोहराई जा रही लापरवाही।
गुणवत्ता पर उठे सवाल, मजदूरों की जिंदगी खतरे में; बिल्लीबन जैसी त्रासदी दोहराने का खतरा
कोटा।कोटा जनपद में फिर एक बार ठेकेदारों की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही उजागर होती दिख रही है। जानकारी के अनुसार फिरंगीपारा मुक्ति धाम क्षेत्र में बनाई जा रही पानी की टंकी पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से ऊंचाई पर काम करवाया जा रहा है।
न तो सेफ्टी बेल्ट, न हेलमेट, और न ही सुरक्षा जाल (सेफ्टी नेट) की कोई व्यवस्था — मजदूरों की जान पूरी तरह जोखिम में डाल दी गई है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार की इस लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और निर्माण की गुणवत्ता को भी जांच का विषय बताया है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो इंजीनियर की नियमित निगरानी है, न ही सुरक्षा मानकों का पालन। मजदूरों को ऊंचाई पर बिना किसी सेफ्टी व्यवस्था के चढ़ाया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले कोटा जनपद की ग्राम पंचायत बिल्लीबन में भी एक मजदूर की पानी टंकी निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद भी प्रशासन और विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
फिरंगीपारा मुक्ति धाम के ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों की जिंदगी के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जांच की मांग की है।
REG.NO.CG-02-0012501

