बिलासपुर — जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर से जिला कलेक्टर बिलासपुर को एक लिखित आवेदन भेजकर जिला सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

बिलासपुर — जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर से जिला कलेक्टर बिलासपुर को एक लिखित आवेदन भेजकर जिला सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

आवेदन के अनुसार शाखा प्रबंधक द्वारा लंबे समय से बैंक में भ्रष्टाचार एवं किसानों से कमीशन वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। आरोप है कि किसानों के खातों से राशि निकालने के लिए उनसे कमीशन मांगा जा रहा है, साथ ही नये किसानों का खाता बिना पैसे लिए नहीं खोला जा रहा है।

इसके अलावा स्थानीय व्यापारियों से भी कमीशन वसूली कर बैंक के कार्य में मनमानी करने के आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 3 वर्षों से शाखा प्रबंधक के निवास स्थान में बने रहने के कारण गड़बड़ी बढ़ती जा रही है।ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कहा गया है कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिससे किसान समुदाय खासे आक्रोशित एवं परेशान हैं।

ग्रामीण पंचायत ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर तत्काल शाखा प्रबंधक को पद से हटाया जाए और बैंक व्यवस्था में सुधार किया जाए।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501