कोटा अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक

Oplus_131072

कोटा अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक

कोटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में शुक्रवार को जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गायत्री साहू और बीएमओ डॉ. निलेश गुप्ता ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Oplus_131072

उद्घाटन कार्यक्रम में जिला महामंत्री गायत्री साहू, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल और सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बीएमओ डॉ. निलेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बचपन अगर स्वस्थ रहता है तो आगे का जीवन भी स्वस्थ और समृद्ध होता है। विटामिन ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ उन्हें कुपोषण और बीमारियों से बचाने में सहायक है।

शिशु संरक्षण माह के तहत जिलेभर में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने, पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने और माताओं को आवश्यक जानकारी देने का अभियान चलाया जाएगा।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501