आप सब के सहयोग से हमारा देश सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो रहा है – वेंकट लाल अग्रवाल।

आप सब के सहयोग से हमारा देश सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो रहा है – वेंकट लाल अग्रवाल।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा जिला बिलासपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम – धाम से गौतम गुप्ता सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा की मुख्यातिथ्य, अजय अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा की अध्यक्षता एवं वेंकट लाल अग्रवाल संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा पार्षद वार्ड क्रमांक 9 की विशिष्टातिथ्त, भगवान प्रसाद सक्सेना, प्रवीण अग्रवाल विद्यालय के व्यवस्थापक राम सजीवन गुप्ता, पूर्व छात्र निरंजन सिंह पवार इंजीनियर एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की विधि पूर्वक पूजन कर ध्वजारोहण कर देश भक्ति के नारे एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथियों ने मां सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ओम , हम सब की जन्म भूमि भारत माता एवं भगवान श्री कृष्ण की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय गीत देशभक्ति गीत, और भगवान श्री कृष्ण की जीवन चरित्र पर डांस के साथ गीत प्रस्तुत किया गया एवं राधा- कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता रखा गया, कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस पावन अवसर पर अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस एवं आज की परिपेक्ष पर होने वाली घटनाओं एवं भगवान श्री कृष्ण की जीवन चरित्र की उनकी महिमा का बखान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में होने वाले सभी प्रकार के गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक कार्यक्रम, विज्ञान महोत्सव, वैदिक गणित महोत्सव, खेल कूद के साथ-साथ पढ़ाई करते हुए अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए आह्वान किया और समिति ने कक्षा दसवीं एवं 12वीं में टॉप टेन में आने पर उन्हें विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती, मटका फोड़ कार्यक्रम के साथ शांति पाठ करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501