हरित अमावस्या हरेली के पावन अवसर पर सत्यनारायण जी की कथा का आयोजन श्री सिद्ध बाबा डोंगरीपारा में संपन्न हुआ।

पर्यटन नगरी करगी रोड कोटा के हृदय स्थल में विराजित श्री सिद्ध बाबा आश्रम में हरित अमावस्या हरेली के पावन अवसर पर सत्यनारायण जी की कथा का आयोजन श्री सिद्ध बाबा मां नारायणी सेवा समिति डोंगरी पारा कोटा द्वारा किया गया।

जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि सरोज दुर्गेश साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा , वेंकट लाल अग्रवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 9 , लखन लाल साहू पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 9, रंगनादम मुदलियार ( भाजपा वरिष्ठ नेता )दीपक साहू कैलाश साहू शिव साहू मधुर बाबा (पुजारी सिद्ध बाबा आश्रम ) आनंद साहू विजय साहू मनोज गुप्ता पंचराम साहू महावीर साहू सूरज साहू दीपा साहू संतोषी साहू भगवती साहू तारामती साहू चमेली साहू मालती मानिकपुरी एवं समस्त मोहल्लेवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501