रेत माफियाओ के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, रात्रि मे पहुंचें बेलगहना चौकी।
ग्रामीणों की शिकायत पर एक रेत माफिया के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध रेत के अवैध खनन, परिवहन,की रोक लगाने की मांग।
बेलगहना चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरा पथरा में हो रहे रेत खनन पर रोक लगाने की मांग करना ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि को भारी पड़ गया। दरअसल, रेत माफिया ने ग्रामीण को पंच प्रतिनिधि को गाली गलोच जान से मारने की धमकी दी। इसे बाद आक्रोशित ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधि ने रात्रि 12 चौकी पहुंचकर न केवल रेत माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बल्कि रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार 11 जून रात्रि को रेत खनन व परिवहन पर रोक लगाने पंडरा पथरा में सर्वसम्मति से ग्राम पंडरा पथरा अरपा नदी से अवैध रेत निकासी बंद करने का निर्णय लिया गया।

अरपा नदी मे अवैध रेत बंद करने पहुंचें सरपंच प्रतिनिधि ,जनपद, उपसरपंच पंच सहित अन्य ग्रामीणों को रेत घाट मे दो युवक अश्लील गालियां देने लगे। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बेलगहना चौकी पहुंचकर हितेश उर्फ़ निक्की,आरिफ आंसरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जहां उन्होंने रेत के अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खारी सरपंच प्रतिनिधि मनोज ध्रुव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि,दाऊआ व पंच गड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इनका कहना है
ग्रामीणों के हित मे अवैध रेत खनन के रोकथाम के लिए रात्रि में सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अवैध रेत निकलवाने वाले गांव के दोनों युवकों को रात्रि मे नदी मे जाकर समझाइश दी जा रही थी। इन दोनों युवकों ने ग्रामीणों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर कर दी।
-मनोज ध्रुव , सरपंच, प्रतिनिधि ग्रापं पंडरा पथरा
REG.NO.CG-02-0012501

