’ चेतना, ‘‘आओ संवारे कल अपना‘‘ थीम पर किया गया विविध कार्यक्रम ।

 

’’ चेतना, ‘‘आओ संवारे कल अपना‘‘ थीम पर किया गया विविध कार्यक्रम ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के प्रेरणा से चेतना अभियान के तहत् ‘‘आओ संवारे कल अपना‘‘ थीम पर बच्चो के संवार्गिण विकास हेतु थाना बिल्हा क्षेत्रांगर्त ग्राम गोढी मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल व श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभाठा श्री डी.आर. टण्डन के मार्गदर्शन मे ग्राम गोढी मे विविध कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके अंतगर्त बालक/बालिकाओं का खो-खो, पेन्टिग, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, बालीबाल, योगा तथा निबंध जबकि बालकों का बाॅलीबाल, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम दिनांक 28.04.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.04.2025 को समापन हुआ । इस दौरान 60-65 बच्चो द्वारा नियमित भाग लेकर बच्चो ने समूह मे परस्पर विभिन्न विधा मे भाग लेकर एक-दूसरे से गुणो से लाभ प्राप्त किया जिससे यह कार्यक्रम अत्यधिक सफल एवं व्यक्तित्व निर्माण मे सहायक सिध्द हुआ है। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुये भविष्य मे अन्यत्र स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन मे थाना बिल्हा स्टाफ निरीक्षक उमेश कुमार साहू, आर. सुमंत चंद्रवंशी, शिक्षकगण डाॅ. एस.एन. पाण्डेय, पीटीआई हितेश कुमार ,अजय झा, आशीष सोनी, दीपक सन्नाट्य, इन्दुलता सोनी व आरती पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501