कोटा जनपद पंचायत में सभापति चुनाव पर संकट, पीठासीन अधिकारी के नदारद रहने से मचा हड़कंप।
कोटा (छत्तीसगढ़)। कोटा जनपद पंचायत में प्रस्तावित सभापति का चुनाव सोमवार को होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से चुनाव की प्रक्रिया अधर में लटक गई। इससे जनपद सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, निर्धारित समय पर सभी जनपद सदस्य पंचायत भवन में उपस्थित थे और चुनाव प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन पीठासीन अधिकारी की अनुपस्थिति से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि जनपद सीईओ और एसडीएम किसी रेस्ट हाउस में आराम कर रहे हैं और चुनाव प्रक्रिया को जानबूझकर टालने की कोशिश की जा रही है।

जनपद सदस्यों ने इस पूरे मामले पर प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव न कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। एक सदस्य ने कहा, “यदि आज चुनाव नहीं होता है, तो हम आने वाले दिनों में जनपद कार्यालय का घेराव करेंगे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।”
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने चुनाव की तिथि पहले ही तय होने के बावजूद अधिकारियों की गैरहाजिरी को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और चुनाव कब संपन्न कराए जाते हैं।
REG.NO.CG-02-0012501

