नवरात्री उपवास में58 उम्र में 35कि मी दौड़।

Oplus_131072

नवरात्री उपवास में58 उम्र में 35कि मी दौड़।

करगीरोड के स्वर्गीय श्री भगवान सिंह पवार के पुत्र डॉ रंजीत सिंह पवार 58 की उम्र में अपनी उपवास साधना के माध्यम से कोटा से विवेकानंद गार्डन बिलासपुर 35 किमी , उपवास में नंगे पांव मैराथन दौड़ पूरा किए। डॉ पवार समाजसेवी होने के साथ-साथ गौ सेवा में भी प्रतिदिन समय देते हैं।आप वर्ष में दो बार मैराथन दौड़ते हैं। पूर्व में इन्होंने 35 किलोमीटर लोरमी तक दौड़कर मां काली के दर्शन किए थे ।इस साधना में दौड़ के दौरान रुका नहीं जाता । पवार वहालीबाल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे कोच हैं, जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी तैयार किए हैं। ये हमेशा 40 से 48 डिग्री सेल्सियस में अपनी दौड़ का अभ्यास करते हैं।ये हमेशा नवरात्रि के उपवास के बाद मैराथन दौड़कर यह संदेश देते हैं कि उपवास से हमारा शरीर पुनः स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनता है ।हमारी धार्मिक परंपराएं दरअसल विज्ञान का उन्नत रूप है ,इसलिए प्रत्येक युवा को अपनी धार्मिक परंपराओं को मान्यता देते हुए अपने जीवन में उनका पालन कर अपने को स्वस्थ रखना चाहिए।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501