होली पर्व पर परिवार से दूर रहकर मरीजों की सेवा में जुटे कोटा बीएमओ निलेश गुप्ता

कोटा (बिलासपुर) — जब पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ था, तब कोटा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. निलेश गुप्ता अपने परिवार से दूर रहकर मरीजों की सेवा में समर्पित रहे। होली पर्व के दिन भी डॉ. गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य केंद्र में डटे रहकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की।



डॉ. निलेश गुप्ता ने बताया कि होली जैसे त्योहार पर परिवार के साथ समय बिताने का मन तो हर किसी का होता है, लेकिन एक डॉक्टर होने के नाते मरीजों की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में डॉक्टरों का मौजूद रहना आवश्यक होता है।



बीएमओ डॉ. गुप्ता ने होली के दिन अस्पताल का निरीक्षण कर सभी वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके इस समर्पण और जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।



स्थानीय लोगों ने डॉ. गुप्ता के इस कर्तव्यनिष्ठ रवैये को सराहा और कहा कि ऐसे समर्पित अधिकारी ही समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501