ग्राम कुसमुली में सरपंच पद के नामांकन में लापरवाही का आरोप, सचिव की भूमिका पर जांच और कार्रवाई की मांग तेज।
कोटा। जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमुली में सरपंच पद के प्रत्याशी अघन दास पात्रे ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही का मामला उजागर किया है।

उन्होंने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि 3 फरवरी 2025 को नामांकन जमा करने के दौरान सचिव ने आदेश प्रमाण पत्र की मांग की। हालांकि, प्रत्याशी ने कई बार अनुरोध किया, लेकिन सचिव ने प्रमाण पत्र जारी नहीं किया, जिससे उनका नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं हो सका।

अघन दास पात्रे का आरोप है कि सचिव की इस लापरवाही के कारण उनके नामांकन पत्र को अस्वीकार कर दिया गया, जिससे चुनाव में उनकी भागीदारी बाधित हो गई। उन्होंने इसे सचिव की दुर्भावनापूर्ण मंशा करार देते हुए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद दूसरा उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच घोषित कर दिया गया।

प्रत्याशी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि सचिव ने जानबूझकर प्रमाण पत्र देने से इनकार किया, ताकि उनकी उम्मीदवारी को रद्द किया जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इस प्रकरण ने पंचायत चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में सचिव की भूमिका की जांच और उचित कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है, और लोग निष्पक्ष चुनाव के अधिकार की मांग कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित प्रत्याशी को न्याय मिल पाता है या नहीं।
REG.NO.CG-02-0012501

