आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।
कोटा।बिलासपुर जिले के वृत कोटा में 2 फरवरी को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
ग्राम भंवारतटन्क में मरहीमाता मंदिर के पीछे अवैध महुआ शराब विक्रय की सूचना पर छापा मारा गया। इस दौरान टेगनमाडा निवासी सलीम खान के पास से 21 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला और मुख्य आरक्षक जनक राम जगत ने अहम भूमिका निभाई।
REG.NO.CG-02-0012501

