करगी रोड कोटा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुरक्षित वातावरण संस्कार ही हमारा उद्देश्य -: वेंकट लाल अग्रवाल।

करगी रोड कोटा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुरक्षित वातावरण संस्कार ही हमारा उद्देश्य -: वेंकट लाल अग्रवाल।

नव प्रवेसी बच्चों का साला प्रवेश शासकीय थाना स्कूल में आज साला प्रवेश उत्सव में मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक वंदन मीठा खिलाकर स्वागत कर प्रवेश दिलाया।

बच्चों को गुणवत्ता से शिक्षा सुरक्षित वातावरण में रहकर अच्छी पढ़ाई कर स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन करने का बच्चों को अपना उद्देश्य बनाकर अच्छे विचारों के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र पार्षद वार्ड नंबर 8 विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद अनिल मसीह विधायक प्रतिनिधि मधु पांडे नाजरा बेगम अध्यक्ष राकेश प्राचार्य नेहा मिश्रा राकेश शर्मा स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावक के बच्चे उपस्थित थे सभी अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को एवं साला प्रवेश उत्सव की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी साथ ही विष्णु देव सरकार की न्योता भोज भी बच्चों को कराया एवं किया।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501