नगर पंचायत कोटा वार्ड 2: भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कौशिक के खिलाफ साजिश, विरोधी तत्व फाड़ रहे फ्लेक्स।

Oplus_0

नगर पंचायत कोटा वार्ड 2: भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कौशिक के खिलाफ साजिश, विरोधी तत्व फाड़ रहे फ्लेक्स।

कोटा। नगर पंचायत कोटा के वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कौशिक की बढ़ती लोकप्रियता विरोधियों को रास नहीं आ रही है। उनकी बढ़ती जनस्वीकृति को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्व या विपक्षी दल के समर्थक उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। हाल ही में प्रदीप कौशिक के प्रचार में लगे कई फ्लेक्स और होर्डिंग को फाड़ दिया गया, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

प्रदीप कौशिक के समर्थकों का कहना है कि उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है, जिससे घबराकर विरोधी दल ऐसे कृत्यों पर उतर आए हैं। वार्ड में भाजपा को मिल रहे व्यापक समर्थन के कारण उनके प्रचार सामग्री को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। समर्थकों ने इसे भीतरघात की आशंका से भी जोड़ा है।

प्रदीप कौशिक ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध दर्ज कराया और कहा कि ऐसी हरकतें उनकी मेहनत और जनसमर्थन को कमजोर नहीं कर पाएंगी। प्रदीप कौशिक ने जनता से शांति बनाए रखने और साजिशों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501