कोटा नगर पंचायत में ओबीसी महिला होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष टिकट की रेस में सबसे आगे हैं अमृता प्रदीप कौशिक…… विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार….

Oplus_131072

5 साल की सेवा नगर कोटा के लिए कई उपलब्धियां के साथ बना कीर्तिमान।

Oplus_131072

कोटा नगर पंचायत से एक बार फिर से दमदार प्रत्याशी पिछले 5 वर्षों में नगर पंचायत कोटा का नक्शा बदलने वाली अमृता प्रदीप कौशिक का नाम एक बार फिर से।

कोटा नगर के बीजेपी की मतदाताओं की विश्वास मिले इनको एक बार फिर से सेवा का मौका।

Oplus_131072

जैसे की कोटा विधानसभा में पिछले पंचवर्षीय नगर पंचायत चुनाव मैं तीन पार्टियों का दबदबा था

और पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष बनाना बनाना था

लेकिन इस बार कुछ और ही अलग है

और तीनों पार्टियों में कांटे की टक्कर थी भाजपा जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, और तीसरे में जोगी जनता कांग्रेस पार्टी लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की टक्कर रहेगी और कोटा नगर की माने तो सबको एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नगर के कुछ चाहते उम्मीद लगाए बैठे हैं की छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है तो फिर से अमृता प्रदीप कौशिक…..
कोटेश्वर टाइम्स न्यूज़ की सर्वे।

Website |  + posts

REG.NO.CG-02-0012501